Friday 1 August 2014

एटीएम से पैसे की जगह निकलता है पानी

एटीएम से पैसे की जगह निकलता है पानी


एटीएम से पैसे की जगह निकलता है पानी
अभी तक एटीएम का मतलब आप ऑल टाइम मनी ही जानते होंगे। 5-10 मिनट लाइन में खड़े रहकर आप बैंक से पैसे निकालने के टेंशन से मुक्त रहते हैं। कहीं भी, कभी भी एक छोटे से कार्ड में पैसे लेकर घूम सकने की आजादी आजकल हर किसी की पसंद है। पर अभी तक आपने एटीएम से पैसे की जगह पानी निकलना शायद नहीं देखा होगा।
सोचिए अगर कभी ऐसा हो कि आपने आपने कार्ड डाला, ट्रांजैक्शन किया, अकाउंट से पैसे भी डिडक्ट हुए लेकिन अचानक आप हाथ बढ़ाते हैं तो वहां पैसा नहीं, पानी आ रहा होता है। शायद तब आपको एक छोटा सा हार्ट अटैक आ जाए लेकिन पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली वासियों के लिए यह हार्ट अटैक नहीं बल्कि खुश होने की बात है।
दिल्ली का यह इलाका बेहद गरीब है और पानी की कमी यहां की आम समस्या है। पानी के लिए जल बोर्ड द्वारा लाए उपलब्ध कराए गए वाटर टैंक पर निर्भर रहना यहां लोगों की मजबूरी थी। पर अब ऐसा नहीं है। लोग पानी की जरूरत पड़ने पर कार्ड लेकर एटीएम मशीन जाते हैं और जितनी जरूरत हो पानी निकाल लाते हैं। कोई सरप्राइज हो सकता है कि एटीएम मशीन से पानी? लेकिन यह सच है।
दिल्ली के इस इलाके में पहली बार एक गैर-सरकारी संस्था सर्वजल ने सोलर-पॉवर्ड वाटर एटीएम लगाया है। हर एटीएम मशीन में 500 लीटर क्षमता पानी काउंटर लगाए गए हैं। इलाके के लोगों को एटीएम कार्ड की तरह ही एक कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इलाके के सर्विस सेंटर में इस कार्ड में 50-100 रु से कार्ड रिचार्ज करवाया जा सकता है। इस कार्ड के लिए एक नंबर दिया गया है। पानी की जरूरत पड़ने पर इस वाटर एटीएम में कार्ड डालकर साधारण मनी-एटीएम की तरह ही स्क्त्रीन पर आए ऑप्शंस (जिनमें कितने लीटर पानी निकालना है या कितने रु का पानी निकालना है आदि ऑप्शंस होते हैं) में एक को चुनना होता है। इसके बाद चुने गए ऑप्शंस के अनुसार नीचे लगाई गए बरतन या बॉटल में पानी आ जाता है।
इलाके के लोग इस व्यवस्था से बेहद खुश हैं। पहले वे पानी के लिए पूरी तरह जल बोर्ड के वाटर टैंक पर हे निर्भर थे लेकिन अब कभी भी जरूरत पड़ने पर वे कार्ड से पानी निकाल सकते हैं। एक बार में इस एटीम से 20 लीटर पानी निकाला जा सकता है जिसमें एक लीटर पानी के लिए मात्र 30 पैसे कटते हैं। मशीन में कार्ड डालने पर पानी का लीटर ऑप्शन चुनने के बाद कार्ड से उसके अनुसार पैसे अपने आप कट जाते हैं और पानी आ जाता है। कई बार लोग बॉटल में भी सिर्फ पीने के लिए इससे पानी लेकर जाते हैं।
अब तक ऐसे सोलर-पॉवर्ड वाटर एटीम दिल्ली नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के 14 इलाकों में लग चुका है। इसके 8000 कार्ड भी बंट चुके हैं जिससे 8500 परिवार लाभ ले ले रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड अब अन्य इलाकों में भी ऐसे वाटर एटीएम लगाने की तैयारी कर रहा है। तो अब वह दिन दूर नहीं जब पानी नहीं आने पर आप कार्ड देकर किसी से कहें कि जा एटीएम से जरा इतने लीटर पानी निकाल आ! सुनने में थोड़ा अजीब लेकिन सच है यह। (jagran se)

सलमान ने किंग खान के बारे में ये क्या कह डाला?

सलमान ने किंग खान के बारे में ये क्या कह डाला?
मुंबई। सलमान खान और शाहरुख खान के रिश्ते से बॉलीवुड अंजान नहीं है। दोनों की दुश्मनी जगजाहिर है। लेकिन लगता है दोनों में सुलह हो गई है। तभी दोनों ने इस बार फिर इफ्तार पार्टी में एक दूसरे को गले लगाया और अब तो सलमान ने किंग खान के नाम पर कसीदे भी पढ़ डाले। जी हां सलमान ने किंग खान पर ऐसी टिप्पणी की है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
सलमान खान का मानना है कि उनके प्रतिद्वंदी शाहरुख ही बॉलीवुड के असल किंग हैं। बॉलीवुड में एक ही 'किंग' हैं वो हैं शाहरुख खान। किंग के सवाल पर सलमान ने कहा कि, 'आप मुझे चाहे जो भी कह सकते हैं, लेकिन किंग न कहें। उन्होंने शाहरुख की ओर इशारा करते हुए कहा कि, मुझे उन्हें किंग कहलाने में कोई समस्या नहीं है।' उन्होंने साफ कहा कि वे शाहरुख खान के बारे में ही बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अगर वह किंग हैं, तो उन्हें ही किंग होना चाहिए।
गौरतलब है कि सलमान की हालिया फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी फिल्म की सफलता के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान सलमान खान ने ये बातें कहीं हैं। (jagran se)

Friday 20 June 2014

6 भारतीयों को सुरक्षित निकाला
इराकी विद्रोहियों के चंगुल से एक भाग निकला
नई दिल्ली। 20 जून 
इराक के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 16 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अगवा किए गए 40 भारतीयों में से एक मोसुल शहर में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलने में कामयाब रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर इराक की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ, विदेश सचिव सुजाता सिंह, खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. 

Friday 6 June 2014

लोकसभेच्या अध्यक्षपदी सुमित्रा महाजन

लोकसभेच्या अध्यक्षपदी सुमित्रा महाजन
नवी दिल्ली : सुमित्रा महाजन १६व्या लोकसभेच्या अध्यक्ष बनणार असल्याचे निश्‍चित झाले आहे. त्यांच्या रूपाने लोकसभेचे अध्यक्षपद चौथ्यांदा मराठी व्यक्तीकडे येणार आहे.
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी त्यांच्या नावाचा प्रस्ताव दिला. सर्वपक्षीय सहमतीमुळे महाजन यांचाच एकमेव उमेदवारी अर्ज दाखल झाल्याने त्यांच्या नावाची शुक्रवारी औपचारिक घोषणा होईल. हसतमुख व्यक्तिमत्त्वाच्या महाजन १९८९पासून सलग आठ वेळा लोकसभेत प्रतिनिधित्व करत असलेल्या एकमेव महिला आहेत. चिपळूणमध्ये (रत्नागिरी) जन्म झालेल्या महाजन पूर्वाश्रमीच्या साठे. त्यांचे वडील पुरुषोत्तम साठे हे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघाचे चिपळूणचे संघचालक होते. विवाहापूर्वी महाजन यांनी मुंबईत महालेखापाल कार्यालयात काही काळ नोकरी केली. अँड. जयंत महाजन यांच्याशी विवाहबद्ध होऊन त्या इंदूरवासी झाल्या. मध्य प्रदेशात मराठी भाषकांचे प्राबल्य असलेल्या इंदूर शहराच्या लोकप्रिय नेत्या अशी त्यांची ओळख आहे.